top of page

दिलों को मिलने तो दो

  • Writer: Arijit Bose
    Arijit Bose
  • Apr 28, 2017
  • 1 min read
Lovers in Paradise

प्यार करने दो

दो दिलों को मिलने दो

कोई रोको इन पहरेदारों को

मॅन से प्यार किया है एक दूजे को

तो हंस खेल के जीने दो इन प्यारों को

कोई रोमीयो कहता, कोई मजनू पर अगर दिल है तो उन्हे भी आशिकी करने दो

प्रेम का पहला खत लिखने से इन्हे मत रोको

इन दिलों को अब धड़कने दो

ज़िंदगी में प्यार करना कोई गुनाह नही

इश्क़ में झूमना कोई आज तक रोक सका नही

कहीं कोई हीर रांझा सोनी महिवाल को रोक सका था कभी

इश्क़ किए कई ज़माने बीते हैं इस दुनिया को

इन पर पाबंदियाँ ना लगा कर खुली आसमान में उड़ने दो यारों

अपने पंख फैला के चहचहाने दो यारो

ज़िंदगी को नये नज़रिए से जीने दो यारों

मोहब्बत को बॉलीवुड में ही बुरी बीमारी कहा गया

पर वोहीं पर फूल लहलहाते हुए

और पंछी चहचताए हुए दिए रोमॅन्स को नये मायने

ना ज़बरदस्ती ढाबा बोलो

ना ही किसी की आज़ादी की कड़िया खोलो

हो सके तो खुद भी ज़िंदगी में कुछ नया करलो

हो सके तो ज़बरदस्ती कारवाई को बाइ बाइ बोलो

क्यूंकी फूल खिलते हैं

दिल मिलते हैं

बड़ी मुश्किल से दुनिया में

दो प्यार करने वाले मिलते हैं

Comments


Subscribe Form

Thanks for submitting!

  • Facebook
  • Twitter
  • LinkedIn

©2020 by Living Tales. Proudly created with Wix.com

bottom of page