एक आम सिकंदर जो जापानी राजकुमारी का दिल ले उड़ा
- Arijit Bose
- Sep 6, 2017
- 3 min read

Granddaughter of emperor Akihito
जापानी राजकुमारी मको का महलों का ऐशो आराम त्यागने की कहानी दो पहलू दर्शाती है, एक तो, की मोहब्बत में सब जायज़ है; तो दूसरी ओर ये भी उल्लेखनीय है की जापान में कोई राजकुमारी किसी आम आदमी से विवाह करे तो उसे महल के सुख त्यागने पड़ते हैं, जबकि राजकुमारों के लिए ऐसा कोई क़ानून नही.
इक्कीस्वी सदी में जहाँ मर्द और औरत को बराबर का दर्जा दिया जाता है तो वोहीं ये जापानी कहानी अपने आप में आँख खोलने पे मजबूर करती है.
रविवार को एक भव्य आयोजन में राजकुमारी मको ने जब भरी महफ़िल में ये एलान किया की वो शाही शानो शौकत को त्याग रही हैं तो लोग कुछ देर के लिए हक्के बक्के रह गये. महलो में पली बड़ी और अपने शाही परिवार के लाड की पात्र अचानक एक आम इंसान की ज़िंदगी जीने वाली थी. पर उन्होने सॉफ कर दिया की वो कॉमूरो जो उनके कॉलेज के समय से दोस्त हैं उसके साथ अपना विवाह सम्पन करके एक खुशहाल ज़िंदगी व्यतीत करना चाहेंगी.
ये ऐलान उन्होने तब किया जब राजा ने सॉफ कर दिया की उन्हे ये शादी मंज़ूर है.

Princess Mako
राजकुमारी मको ने बहुत पहले ही ये समझ लिया था की उनका अगर किसी के साथ ज़िंदगी का कल अच्छा होगा तो वो कॉमूरो ही हैं. वो कॉमूरो को ईमानदार, ताकतवर शक्सियत और मेहनतकश इंसान मानती हैं.
खबर के मुताबिक राजकुमारी जब अपनी पढ़ाई कर रही थीं तो उनका लोंग डिस्टेन्स रीलेशन कॉमूरो से हुआ और फिर शुरू हो गया उनके बीच एक प्रेम प्रसंग जो अब वैवाहिक सुख की नयी मिसाल बनेगी. एक ओर जहाँ मको डॉक्टोरेट कर रही हैं तो दूसरी ओर वो म्यूज़ीयम रिसर्चर का भी काम कर रही हैं.
कॉमूरो को एक समय में एक टूरिसम का कॉंटेस्ट जीतने के बाद समुद्र का राजकुमार की उपाधि से भी नवाज़ा गया है. तीन साल पहले उन्होने राजकुमारी को प्रपोज़ किया था. कॉमूरो स्कीइंग, वाइयालिन बजाने में और खाना बनाने में ख़ास रूचि रखते हैं
योकोहामा के रहने वाले कॉमूरो, टोक्यो के एक लॉ फर्म में काम करते हैं और हितोट्सूबशी यूनिवर्सिटी ग्रॅजुयेट स्कूल ऑफ इंटरनॅशनल कॉर्पोरेट स्ट्रॅटजी में बिज़्नेस लॉ पड़ते हैं.

Mako and Kamuro
दोनो मको और कॉमूरो ने अपने मँगनी के अवसर पर इस नयी शुरुआत के लिए खुशी ज़ाहिर की. राजा अकीहितो का इसपर हाँही उनके लिए अब चीज़ों को और आसान बना देता है.
राजकुमारी राजा आकिहीटो की सबसे बड़ी पोती हैं जो हैं उनके दूसरे बेटे की बच्ची. ये जापान का दूसरा शाही शादी होगा 2014 के राजकुमारी नोरिको के शादी के बाद.
मको शाही खानदान के चार शाही पोता पोतियों में से एक हैं. काको, हिसाहितो और ऐको बाकी तीन हैं.
पिछले कुछ समय से जापान में शाही परिवार के खबरों की माने तो परिवार सिकुड़ता ही जा रहा है.
जापानी राजा जिनको प्रॉस्ट्रट कॅन्सर है और उनका दिल का सर्जरी भी हुआ वो अब अपनी कर्तव्यों से मुक्त होने की कगार पर भी हैं.
इंपीरीयल हाउशोल्ड एजेन्सी के हिसाब से 2018 के गर्मियों से पहले राजकुमारी मको की शादी होगी.
गौरतलब है की आकिहीटो और उनके दोनो बेटों ने आम लड़कियों से शादी की और आज भी वो राजप्रसार के हिस्सा हैं.
आकिहीटो के बाद उनके छोटे भाई आकिशिनो के राजा बनने की बात है जिसके बाद होंगे हिसाहितो राजा, आकिशिनो के बेटे.
जापान की तर्ज़ पर ग्रीस से भी खबर है की वहान की राजकुमारी 29 साल की थीयोडोर ग्रीस ने शाही परिवार से अपना रिश्ता तोड़ हॉलीवुड की राह पकड़ लिया है.
वहान की स्वतंत्र फिल्मों में उन्होने कई रोल हासिल किए हैं. बोल्ड आंड थे ब्यूटिफुल में रोल मिलने के साथ साथ उनकी इच्छा है की अगर ग्रीक फिल्म में ऑफर मिले तो वो भी वो लेना चाहेंगी.
Comments