एक गेंगस्टर और एक अदाकारा जो मिले ही थे बिछड़ने के लिए
- Arijit Bose
- Sep 16, 2017
- 3 min read

मोहब्बत अजीब चीज़ होती है, वो कहते हैं ना ये इश्क़ नही आसान, एक आग का दरिया है और डूब के जाना है. अबू सलेम और मॉनिका का प्रेम प्रसंग भी कुछ इसी बात को दर्शाती है.
एक गेंगस्टर तो दूसरी ओर एक मशहूर अदाकारा. दोनो की अपनी ज़िंदगी में कम समानतायें. फिर भी इश्क़ में तो सब कुछ जायज़ होता है. अबू सलेम और मॉनिका की प्रेम कहानी हमारी अधूरी कहानी का टाइटल याद दिलाता है.
सलेम के बारे में बात करते हुए मॉनिका ने हाल्ही में एक मॅगज़ीन इंटरव्यू में कहा की वो दुबई से एक कॉल था परफॉर्म करने के लिए, जिसके बाद उनकी ज़िंदगी में अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम का आना हुआ.
सलेम का प्यार और उनकी पर्सनॅलिटी मॉनिका के इतने सर पर चढ़ि की वो सब कुछ भूल उनके साथ हो लीं
अपने देश में सब कुछ छोड़ वो सलेम के साथ रहने चली गयीं.

सलेम जिसने शुरुआत में खुदको अरसलान अली के नाम से परिचय करवाया तीन बार मिलने के बाद अपना असली नाम मॉनिका को बताया. बताया जाता है सलेम को कई बार मुंबई आने का न्योता मिला मॉनिका से पर वो नकार गये.
सलेम शुरू से ही ये सॉफ कर चुके थे की उनके लिए इस रिश्ते के बहुत माइने हैं. उनका मकसद टाइम पास नही था. उन्होने ये भी सॉफ कर दिया था की वो उन्हे बेतहाशा इज़्ज़त करते थे. कई मिन्नतें करने के बाद भी सलेम अपने आप को गुनाह की दुनिया से अलग नही कर पाए और ये उनके रिश्ते का रोड़ा भी बना.
पोर्चुगल में दोनो की गिरफ्तारी के बाद, कुछ समय तक मॉनिका ने जैल में भी समय बिताया. पर तभी से रिश्ते में दरार और खटास बढ़ती चली गयी. सलेम का जब सर घूमा तो उसने सॉफ कहा या तुम मुझे अपना लो या तलाक़ दे दो.
पाँच साल जैल में बिताने के बाद जब मॉनिका को रिहा किया गया तो वो भारत लौट आईं.
अबू सलेम की पहली शादी समीरा जुमानी से हुई थी. समीरा अब दुलुथ, जॉर्जिया, उस में रहती है.
पत्रकारों से बातचीत में उन्होनें सलेम को सनकी भी करार दिया.

समीरा से तलाक़ के बाद सलेम ने मॉनिका से निकाह किया. पंजाब में पली बढ़ी और ऑक्स्फर्ड से इंग्लीश की डिग्री हासिल करने वाली मॉनिका को नृत्य का बहुत शौक था. वो मुंबई आईं उसमें महारत हासिल करने.
अबू की माने तो उनकी शादी नवेंबर 2000 को एक लॉस आंजल्स के मस्जिद में हुई
मॉनिका ने अपने ज़िंदगी के सोलह साल नॉर्वे में बिताए हैं
भरत कुमार के नाम से प्रसीध अभिनेता मनोज कुमार ने पहली बार मॉनिका को कास्ट किया. पिक्चर तो नही बनी पर मॉनिका के करियर ने ज़रूर रफ़्तार पकड़ी.
श्रीदेवि की बहुत बड़ी भक्त मॉनिका ने अपने भाई का कमरा भी सॉफ करना मंज़ूर था जिससे उन्हें श्रीदेवि जीतेन्द्रा की फिल्मों के VCD मिल सके.
शायद ये अबू सलेम का ही करिश्मा और वर्चस्व था की मॉनिका को जानम समझा करो और जोड़ी नो 1 जैसी फिल्मों में रोल मिलने लगे.
मॉनिका के माता पिता को इस रिश्ते की भनक तब लगी जब दोनो अरेस्ट हुए
मॉनिका ने अपना सिक्का बिग्ग बॉस में भी आज़माया. दोनो का प्रेम प्रसंग ना केवल ख़तम हुआ, सलेम ने एक मुंब्रा की महिला के साथ निकाह भी कर लिया है. मॉनिका भी इस रिश्ते को स्वीकार चुकी हैं.

सलेम को हाल्ही में आजीवन कारावास का दंड दिया गया. 257 लोगों को मुंबई के सिलसिलेवार बम धमाकों में मारे जाने के लिए.
स्पेशल टाडा कोर्ट के इस जजमेंट ने दो प्रेमियों क हमेशा के लिए जुदा कर दिया. दोनो की लवस्टोरी अधूरी ही रह गयी
सलेम को दो लाख का जुर्नामा भी भरना पड़ेगा.
Comentarios