top of page

1971 युद्ध के एक जाँबाज़ हिन्दुस्तानी जासूस के किरदार में काफ़ी जच रही हैं आलिया भट्ट

  • Writer: Arijit Bose
    Arijit Bose
  • Apr 12, 2018
  • 3 min read
raazi

आलिया भट्ट का कॉफी वित करन का शो किसे नही याद होगा. उस शो के लिए उन्हे काफ़ी मज़ाक झेलने पड़े थे लेकिन वो उन सब से उभर के एक नायाब नगीना बन के बॉलीवुड में उभरी हैं. राज़ी का ट्रेलर आज कल चल रहा है एक बार फिर वह चर्चा का विषय बनी हुई हैं अपने रोल के लिए. ये मई 11 को रिलीस होगा

संस्कृत में कहते हैं “जलमेव यस्या बालमेव तस्या” अर्थात जो समुद्रा को जीत सकता है वो सबसे बलवान होता है. आज भारत को INS विराट पे गौरव है पर अगर सहमत ना होती तो शायद हम इसे खो देते.

हाँ आलिया भट्ट सहमत का किरदार अदा करती हैं. राज़ी एक सच्ची घटना पर आधारित है जिसकी मुख्य पात्रा हैं हरिंदर स सिक्का के किताब कॉलिंग सहमत की नायिका.

मेघना गुलज़ार की फिल्म राज़ी में आलिया एक भारतीय जासूस का रोल अदा करती हुई नज़र आएँगी.

हालाकी उनको पूरी खबर पता थी पर सिक्का ने पहचान गुप्त रखने के लिए उस युवा नायिका की पहचान पाठक से सहमत ख़ान के तौर में कराई.

सहमत ख़ान के बारे में  जानकारी ये है की वह एक अमीर उद्योगपति के घर जन्मी थी कश्मीर में. भारतीय इंटेलिजेन्स ने उनकी शादी एक पाकिस्तानी आर्मी ऑफीसर से करवाई जिससे वो पल पल की जानकारी देती.

सहमत की ही बदौलत INS विराट को भारत डूबने से बचा पाया.

माना जाता है उनके पाकिस्तान में रहने के दौरान उन्होने जनरल यहया ख़ान के नाती पोतों को पढ़ाया भी. अपना देश के प्रति फ़र्ज़ अदा करने के बाद वह भारत लौट आईं और उस समय वह एक जाँबाज़ सिपाही की मा भी बनी.

आलिया ने हाल्ही में जिस भी फिल्म में काम किया उस की तारीफ हर कोने से आई है. एक ऐसे समय में जब सेलेब्रिटी के बच्चे अपने मा पिता के छत्रछाया में बॉलीवुड में एंट्री लेते हैं, वोहीं आलिया खुद अपनी तक़दीर लिखने में सक्षम हैं.  जंगली पिक्चर्स और धर्मा प्रोडक्षन्स का राज़ी हर कोई देखने को उत्सूक है.

ना ही ट्रेलर रिलीस हुआ है बल्कि तीन पोस्टर भी काफ़ी पसंद किए जा रहे हैं.

प्लॉट भारत पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाओ पर आधारित है. सहमत के पति इक़बाल का किरदार अदा कर रहे हैं विकी कौशल.

सहमत को एक समझदार बेटी, अच्छी पत्नी और एक निडर जासूस के रूप में दिखाया गया है

निर्देशक हैं मेघना गुइलज़ार और प्रोड्यूस किया है करन जोहर ने.

इस फिल्म को शूट किया गया है पटियाला के नभा शहर, संगरूर के मालेर्कोटला और बडगाम के दूधपात्री में.

एक दिन के अंदर फिल्म ने  4,874,408 व्यूस हासिल किए जिससे ये #1 ट्रेंड बन गया Youtube पर.

आलिया भट्ट और विकी कौशल के अलावा फिल्म में अन्य रोल्स में नज़र आएँगे रजित केपर, शिशिर शर्मा, ज़ैदीप अहलावट, आश्वत भट्ट, अमृता खानविलकर और सोनी राज़दान.

अपना करियर संघर्ष से शुरुआत करने वाली आलिया ने बहुत कम समय में अपनी एक अनूठी छाप इंडस्ट्री पर छोड़ी है. करन जोहर के स्टूडेंट ऑफ दी यर में 2012 में उन्हे ख़ासा पसंद किया गया. छे साल और दस फिल्म्स के साथ वह अब ऑफबीट फिल्म्स के लिए एक दम पर्फेक्ट चाय्स हैं.

कमर्षियल और ऑफबीट में सामंजस्या शायद ही कोई आलिया से बेहतर बना पाया हो.

इम्तियाज़ अली का हाइवे हो, 2 स्टेट्स हो, हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया या फिर शानदार और उड़ता पुंजब हर केरक्टर को आलिया ने बाखूबी पिया और जिया.

कपूर आंड सोंस, डियर ज़िंदगी और बद्रीनाथ की दुल्हनिया ने उनको नयी ऊँचाईओं तक पहुँचाया.

राज़ी एक बार फिर उनको एक अलग अंदाज़ में देखने का मौका है. इस बार भी आलिया की जीत तो पक्की है.

Comments


Subscribe Form

Thanks for submitting!

  • Facebook
  • Twitter
  • LinkedIn

©2020 by Living Tales. Proudly created with Wix.com

bottom of page